अल्मोड़ा। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सुदृढ़ कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गये है। बृहस्पतिवार 07 सितम्बर को पान सिंह राणा व प्रेम कुमार आपस में लड़ाई-झगड़ा करते हुए चौकी धारानौला आए। चौकी परिसर में भी लड़ाई-झगड़ा करते हुए शोर शराबा कर हाथापाई पर उतारु होने लगे, उक्त दोनों व्यक्तियों को चौकी प्रभारी धारानौला उपनिरीक्षक दिनेश सिंह परिहार व पुलिस कर्मियों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया तो और अधिक उत्तेजित होकर शोर-शराबा करने लगे, शांति व्यवस्था व किसी अप्रिय घटना की संभावना के दृष्टिगत दोनों व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।