अल्मोड़ा। हिंदू नव वर्ष एवं विक्रम संवत 2078 के पावन अवसर पर आज दिनांक 13 अप्रैल 2021 को “कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति” के नेतृत्व में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें “बालेश्वर मंदिर समिति” तथा “मानस पब्लिक स्कूल” द्वारा संयुक्त रुप से सहभागिता की गई। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मानस कुटीर अल्मोड़ा से शोभा यात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में शंखनाद करते हुए पारंपरिक परिधानों में महिलाओं द्वारा पूर्वी पोखर खाली स्थित नोले से शुद्ध जल भरकर शिव मंदिर बालेश्वर लाया गया तत्पश्चात कलश स्थापन कर पूजा अर्चना की गई । शोभा यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा फूलों की वर्षा की गई एवं मंगल कामना की गई। आज के इस कार्यक्रम में आरती बिष्ट, निधि अग्रवाल, विधि अग्रवाल, नीमा मेहता, अनीता नेगी, रंजना भंडारी, नितिशा, वंदना, राधा राजपूत, भगवती तिवारी, मंजू बिष्ट, कमल कुमार बिष्ट, भावना त्रिपाठी, भुवन चंद्र त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बालेश्वर मंदिर समिति अध्यक्ष वसुंधरा पंत एवं कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति संयोजक ज्योति सतवाल द्वारा सभी को हिंदू नव वर्ष की बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की गई एवं कहा कि आज के पश्चिमी सभ्यता के युग में हम अपने संस्कारों को एवं संस्कृति को लगातार भूलते जा रहे हैं एवं समाज में निरंतर बुराइयां जन्म ले रही है, समाज में निरंतर आ रही नैतिकता की गिरावट तथा सामाजिक बुराइयों को एवं अपनी संस्कृति को बचाने का प्रयास कल्पना प्रति जन महिला जागृति समिति द्वारा लगातार किया जा रहा है।