हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल क्षेत्र में पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर सघन सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले 42 मकान मालिकों का 10-10 हजार का चालान करते हुए 4.20 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। अभियान दौरान किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले मकान मालिकों में हड़कंप मचा रहा। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभियान चलाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए भी सत्यापन अभियान चलाने को कहा गया है। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर टीमें बनाकर ग्राम रावली महदूद, ब्रह्मपुरी, फ्रेंडस कॉलोनी, सूर्यनगर कॉलोनी, रोशनाबाद, नवोदयनगर में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, कबाड़ियों और घरेलू नौकरों के सत्यापन के लिए सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सत्यापन न कराने पर एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ऐक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पांच हजार रुपये नकद जुर्माना वसूल किया गया। 42 मकान मालिकों के 10-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान किए गए। इनकी रिपोर्ट न्यायालय को भेजी जा रही है। एसओ भंडारी ने बताया कि मकान मालिकों को अपने किरायेदारों और घरेलू नौकरों का शीघ्र सत्यापन कराने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा किरायेदारों, घरेलू नौकरों और कबाड़ियों का सत्यापन कराने के लिए भी जागरूक किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी, कोर्ट चौकी प्रभारी ब्रह्मदत्त बिजल्वाण, उपनिरीक्षक अनिल बिष्ट, उपनिरीक्षक संदीप चौहान, प्रकाश चंद, मीनाक्षी बिष्ट और अपर उपनिरीक्षक सुभाष रावत शामिल रहे।