अल्मोड़ा। जिला पंचायत के आवासी कक्षों के किराए में रह रहे लोगों ने किराए में की गई बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग की है। मंगलवार को उन्होंने किराया कम करने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह व अपर मुख्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि जिला पंचायत ने जून 2020 से आवासीय कक्षों का किराया 6 रुपया प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 10 रुपया कर दिया है, जो कि अनुचित है। कहा कि इससे पहले किराए में 3 साल बाद 10 से 15 प्रतिशित की बढ़ोत्तरी की जाती रही है। जिसमें सभी किराएदार बढ़ा हुए किराया देते रहे हैं। पर कोरोना के चलते सभी किराएदारों का कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है। आर्थिक स्थित खराब हो गई है। कई लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। इसे देखते हुए किराए में कई गई बढ़ोत्तरी को निरस्त कर पहले की तरह तीन साल बाद किराए में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाए। इस दौरान हेमा मावड़ी, राजेंद्र सिंह रावत, कृष्णा चौहान, प्रेम सिंह, इंद्रा आर्या, आशा तिवारी, अख्तर हुसैन, भवान राम, प्रमोद कुमार, रमेश चंद्र, मंजू बिष्ट, पूनम रावत, कमला, दीपा देवी, प्रकाश बिष्ट, सुरेश उप्रेती, नंदन सिंहख, बाबू खान, शोभा देवी, गिरीश कुमार, अजय कुमार, लक्ष्मी देवी, आदि शामिल रहे।