खुद के हाथ जला खेम सिंह ने मासूमों को खतरे से निकाला

हल्द्वानी(आरएनएस)। मोटाहल्दू में हुए स्कूल बस हादसे में बस चालक खेम सिंह और कुछ स्थानीय लोगों की प्रशंसा किए बगैर कोई नहीं रह पा रहा था। खुद की जान की परवाह किए बगैर चालक खेम सिंह ने बस में सवार मासूम बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने के लिए मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। जानकारी के मुताबिक बचाव कार्य के चलते बस चालक के हाथ भी जल गए। शनिवार को सुबह मोटाहल्दू में संचालित शैमफोर्ड स्कूल की बस चालक खेम सिंह चला रहे थे। वह हल्दूचौड़ हिरन बाबा मंदिर व बिंदुखत्ता से 37 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे थे। इसी समय मोटाहल्दू रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बस के इंजन से अचानक धुआं उठने लगा। आननफानन में चालक खेम सिंह ने बस को सड़क किनारे रोका और तुरंत बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। बच्चों को निकलने के दौरान बस के अगले हिस्से में फैल गई। कुछ बच्चे तो दरवाजे से निकल चुके थे, लेकिन कुछ बच्चे फंस गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर कुछ स्थानीय लोग भी दौड़ पड़े। खेम सिंह ने तुरंत बस की इमरजेंसी विंडो तोड़ी और बच्चों को सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद खेम सिंह ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। बचाव कार्य के दौरान उनके हाथ जल गए। चालक एवं अटेंडेंट दीपा अधिकारी का मोबाइल भी जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि मोती नगर निवासी खेम सिंह वर्ष 2016 से स्कूल बस चला रहे हैं। पिछले सात वर्षों से शैमफोर्ड स्कूल में बस चालक के पद पर कार्यरत हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से उत्साहवर्धन के लिए खेम सिंह को सम्मानित भी किया गया है।