कोविड-19 से सुरक्षा को खत्याड़ी में आर्सेनिक एल्बम-30 दवा और मास्क किये गए वितरित

अल्मोड़ा। बीते शनिवार 29 मई को खत्याड़ी स्टेडियम के पास लोगों को मास्क एवं कोविड-19 के परिपेक्ष में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एलबम-30 का वितरण किया गया। दवा वितरण करते हुए महिला बाल स्वास्थ्य सेवा समिति जौहरी बाजार अल्मोड़ा की अध्यक्ष हेमलता भट्ट द्वारा लोगों को दवा खाने के बारे में बताया कि दवा का सेवन 4 गोली 3 दिन तक सुबह खाली पेट चूसनी है तथा वयस्क एवम किशोरों के लिये एक सा सेवन है। यह दवा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने में मददगार होती है तथा पुनः 21 दिन के बाद दवा का सेवन इसी क्रम में किया जाना है। साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई भी कोरोना संकमण से ग्रसित व्यक्ति है तो वह भी फिजिशियन से उचित सलाह लेकर दवा का सेवन कर सकता है। आज खत्याड़ी में 25 परिवारों में यह दवा वितरित की गयी तथा लोगों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा गया। इस अवसर पर हेमलता भट्ट द्वारा लोगों को ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस, यलो फंगस के बारे मे जानकारी दी गयी तथा यह बताया गया की अपने शरीर को स्वस्थ्य रखे गीला मास्क ना पहनें, अपने हाथ को बार बार धोते रहे। साथ ही करोना संक्रमण से ठीक हो चुके व्यक्तियों को भी यह बताया गया कि अपनी इम्यूनिटी का पूरा पूरा ध्यान रखें तथा सतर्कता व सावधानी रखने को कहा गया। इसके साथ ही महिला बाल स्वास्थ्य सेवा समिति, रैडक्रॉस तथा विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। साथ ही यह भी कहा गया किसी भी तरह की समस्या के लिये व किसी भी वस्तु की आवश्कता के लिये हमारे हेल्प डेस्क नम्बर पर फोन करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर महिला बाल स्वास्थ्य सेवा समिति से निर्मला, विनीता, वैभव, शिवांग व विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा से पैरालीगल वालियन्टर विनीता आर्या व दीपा आर्या व रैडक्रॉस सोसायटी शाखा अल्मोड़ा की उपाध्यक्ष हेमलता भट्ट उपस्थित थी।