बागेश्वर(आरएनएस)। झिरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्मोड़ा मैग्नेसाइट माइन क्षेत्र के समीप एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। चारों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी ताकुला भर्ती किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूके 02- टीए-1390 रविवार की देर शाम अल्मोड़ा मैग्नेसाइट खान क्षेत्र के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में चालक नैन सिहं, दरवान सिंह निवासी शिशाखानी, सूरज पुत्र हरीश लाल निवासी जोशी गांव, सौरभ पुत्र सुंदर लाल निवासी नौगांव गरुड़ घायल हो गए थे। सूचना के बाद पुलिस व स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे। घायलों को निजी वाहन से नजदीकी ताकुला अस्पताल भेजा गया।