रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। केदारनाथ में तकनीकी खराबी के चलते हिमालयन हेली कंपनी के हेलीकॉप्टर ने एमरजेंसी लैंडिग कराई गई। इस दौरान किसी भी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। इधर, हेली की तकनीकी टीम द्वारा हेली की घटना की तकनीकी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को करीब पौने बारह बजे हिमालय हेली का हेलीकॉप्टर शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ा। ठीक केदारनाथ धाम में पहुंचते ही जैसे हेलीकॉप्टर लैडिंग करने का प्रयास करने लगा तो इंजन ऑयल वाली जगह से धुंआ आने लगा। जिला पर्यटन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी हेली सेवा राहुल चौबे ने बताया कि जैसे ही हिमालयन कम्पनी के हेली में केदारनाथ में लैडिंग कराने लगा तो तकनीकी खराबी आने के कारण केदारनाथ हेलीपैड पर ही आपात लैंडिंग कराई गई।