श्रीनगर(आरएनएस)। विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत काकडपानी से बांगपानी से होते हुए लूसी तक मोटरमार्ग का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। मोटरमार्ग का कार्य शुरू न होने पर आक्रोशित लूसी के ग्रामीणों ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर ईई को मिलने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि सड़क की स्वीकृति के चार साल बाद भी निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हो पाया है। मोटरमार्ग के निर्माण कार्य शुरू करवाये जाने की मांग को लेकर लोनिवि के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन को दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान पैंडुला सुनय कुकशाल, सुशीला देवी, लक्ष्मी देवी, कमली देवी, रजनी देवी ने कहा कि मोटरमार्ग को लेकर लगातार विभागीय अधिकारियों से पत्राचार किया जा रहा है, बावजूद अधिकारी भी ग्रामीणों को आश्वासन देते आ रहे है। बताया कि मोटरमार्ग न होने से लूसी गांव के ग्रामीणों को चार किलोमीटर खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। कहा कि उक्त चढ़ाई चढ़ने में बुजुर्ग लोग असमर्थ है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो वह धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर मुनेंद्र भंडारी, विनोद प्रसाद, अजमेर भंडारी सहित आदि मौजूद थे।