आजादी के अमृत महोत्सव प्रतियोगिता में ज्योत्सना त्रिपाठी व अक्षिता त्रिपाठी को किया गया पुरस्कृत

अल्मोड़ा।

राम कृष्ण कुटीर अल्मोड़ा द्वारा विगत माह आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके परिणाम दिनांक 17 मई 2022 को आदर्श इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में घोषित किए गए एवं पुरस्कार वितरित किए गए। उपरोक्त कार्यक्रम में राम कृष्ण कुटीर के विभिन्न क्षेत्रों पश्चिम बंगाल बेलूर मठ आदि से स्वामी जी लोग पधारे थे। उपरोक्त कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। बीर शिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल अल्मोड़ा से सीनियर वर्ग में भाषण प्रतियोगिता में ज्योत्सना त्रिपाठी कक्षा नौ की छात्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा इसी स्कूल की कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्रा अक्षिता त्रिपाठी को निबंध प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। उपरोक्त दोनों छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, शिक्षा अधिकारी तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अभिभावक गण एवं स्कूलों के बच्चे उपस्थित थे। दोनों छात्राओं की उपरोक्त उपलब्धि पर वीर शिवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति पांडे शिक्षिका डी सिंह, शिक्षिका दीपा, शिक्षक प्रदीप जोशी तथा अन्य सभी शिक्षकों द्वारा खुशी व्यक्त की गई है तथा दोनों विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।