जिलाधिकारी अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

अल्मोड़ा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में 19 नवंबर को मनाए जाने वाले विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों के लिए प्लान तैयार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों आदि में यह सुनिश्चित किया जाए कि वहां पर्याप्त एवं संचालित अवस्था में शौचालय हो। उन्होंने कहा कि जहां भी शौचालय नहीं है, या शौचालय उपयोग में लाने लायक नहीं है तो ऐसे शौचालयों की रिपोर्ट बनाकर स्वजल के माध्यम से बनाने हेतु प्रस्ताव दिया जाए, जिससे जल्द से जल्द शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद भर से भी यह आंकड़े तैयार किए जाएं कि कितने परिवारों के पास शौचालयों की उपलब्धता नहीं है, यदि कहीं ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो जल्द से जल्द उस परिवार को शौचालय उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के लोगों में यह जागरूकता भी लाई जाए कि लोग उपलब्ध शौचालय का शत प्रतिशत प्रयोग करें। शौच के लिए जंगलों में न जाएं, जिससे वन्य जीवों द्वारा हमलों के मामलों में भी कमी लाई जा सके। इस संबंध में उन्होंने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों द्वारा ओडीएफ में बेहतर कार्य किया गया है, उन्हें सम्मानित करने के भी आयोजन किए जाएं। उन्होंने कहा कि विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक यह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।