पौड़ी(आरएनएस)। आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में जनता दरबार में जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान फरियादियों ने पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, विद्युत आदि की समस्याएं उठाई। आयुक्त ने अफसरों को जल्द समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए।शुक्रवार को डीएम सभागार में आयोजित जनता दरबार में पूर्व सभासद संगीता रावत, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ सहित स्थानीय लोगों ने पेयजल संबंधी शिकायत उठाई। कहा कि शहर में 1 दिन छोड़कर उपभोक्ताओं को आधे घंटे पानी दिया जा रहा है। जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। कहा कि शहर में ट्रंचिंग ग्राउंड नहीं होने से तिमली बैंड पर पालिका द्वारा कूड़ा निस्तारण किया जाता है। जिसमें आए दिन आग लगने से शहरवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। फरियादियों ने शहर में सड़कों की स्थिति को सुधारते हुए सड़कों के किनारे नालियां बनाने, यातायात व्यवस्था सुधारने की गुहार लगाई। जनता दरबार में पूर्व सभासद अरविंद रावत ने शहर में लंबे समय से बन रहे पॉलीटेक्निक भवन का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग उठाई। स्थानीय युवा मोहित सिंह ने कहा कि शहर में युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। उन्होंने रांसी स्टेडियम में स्थानीय युवाओं को अभ्यास करने के लिए शुल्क में छूट देने की गुहार लगाई। इस दौरान कई क्षेत्रों से आए फरियादियों ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल नहीं मिलने की शिकायत की। जिस पर आयुक्त ने संबंधित अफसरों को जल्द ही समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में जिला विकास प्राधिकरण से कई शिकायते आने पर आयुक्त ने डीएम को 2 जुलाई को कैंप लगाकर प्राधिकरण से संबंधित लोगों की समस्याएं हल करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व 7 दिव्यांगों को व्हील चियर भी आयुक्त द्वारा दी गई। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक करन सिंह नग्नयाल, डीएम डा.आशीष चौहान आदि शामिल रहे।