इनवेस्टर समिट के चलते एफआरआई के आसपास आज से दो दिन ट्रैफिक डायवर्ट

देहरादून(आरएनएस)। एफआरआई में आज से दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर समिट और आईएमए की पासिंग आउट परेड के चलते मार्ग पर एफआरआई और आईएमए के पास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान के साथ ही ग्लोबल इनवेस्टर समिट में शामिल होने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग का प्लान जारी किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान डेलीगेट्स के वाहन कौलागढ़ गेट से प्रवेश कर रॉय रोड से एफआरआई में हार्ट रोड पर उनको को छोड़कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर जाएंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी। मीडिया व वीआईपी के वाहन ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले आगंतुकों के वाहन बाबू गेट-ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे। यहां ड्यूटी के लिए पहुंचने वाले कर्मियों के वाहन बाबू गेट-ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे। बसों में आने वाले लोगों को बसें बाबू गेट पर छोड़कर बस को वसंत विहार स्थित निर्धारित 30 बीघा पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इन दो दिन आम लोग बल्लपुर, कैंट रोड, चकराता मार्ग का उपयोग कम से कम करें।

यहां होगी वाहनों की पार्किंग
⦁ प्लेटिनम कार्ड वाहनों की पार्किंग ट्रंप रोड एफआरआई बिल्डिंग के पास।
⦁ डायमंड कार्ड वाहनों की पार्किंग मासन रोड और हावर्ड रोड पर।
⦁ मीडिया वाहनों की पार्किंग यूनियन बैंक के सामने लोहरी रोड पर।
⦁ सरकारी अफसरों के वाहनों की पार्किंग रोजर रोड पर।
⦁ गोल्ड कार्ड वाहनों की पार्किंग रोजर रोड और बाबू रोड पर होगी।

यहां डायवर्ट होगा ट्रैफिक-
⦁ विकासनगर से दून शहर की आने वाले वाहन धूलकोट से शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
⦁ विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए शहर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर बाजार से दरु चौक से गौरखपुर चौक शिमला बाई पास  रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
⦁ प्रेमनगर से पंडितवाड़ी की ओर आने वाले यातायात को लवली मार्केट होते हुए वसंत विहार की ओर भेजा जाएगा।
⦁ आईएसबीटी से रिस्पना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से दूधली रोड की ओर भेजा जाएगा।
⦁ हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड व हर्रावाला में रोका जाएगा।