हाईवे पर पंद्रह दिन में ही उखड़ गया डामर

विकासनगर(आरएनएस)।   मुख्यमंत्री के सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेशों को राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के अधिकारी जमकर पलीता लगा रहे हैं। त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैच वर्क और डामरीकरण का कार्य किया गया था। लेकिन पन्द्रह दिन में ही डामर जगह-जगह से उखड़ना शुरू हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण कार्य करने का आरोप लगाते हुए जल्द इसे ठीक कराने की मांग की है। पन्द्रह दिन पहले त्यूणी-चकराता-मसूरी-मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के टूटे हुए हिस्सों पर डामरीकरण का कार्य कराया गया। साथ ही इस मार्ग पर कई जगह बने छोटे-बड़े गड्ढों में भी पैच वर्क कराया गया। लेकिन गड्ढे भरने से पूर्व न तो पॉट हॉल ही बनाए गए और न ही तारकोल बिछाने से पूर्व सड़क की सफाई की। घटिया निर्माण कार्य के चलते न तो सड़क पर डामर ही टिक पाया और न पैच वर्क। पैच वर्क और डामर उखड़ने से सड़क पर फैली बजरी से दोपहिया वाहनों के फिसलने का खतरा भी बना हुआ है। ग्राम प्रधान जाड़ी टीकम सिंह चौहान, ग्रामीण मेजर सिंह, जयपाल सिंह, चंदन सिंह, प्रीतम सिंह, जगत सिंह, नरेंद्र सिंह चौहान, हृदय सिंह चौहान आदि का कहना है कि 15 दिन पूर्व ही जाड़ी गांव के पास डामरीकरण का कार्य किया गया था। जो अभी से उखड़ने लगा है। सड़क पर अब पहले से भी बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में विभागीय अधिकारियों से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने जल्द ही सड़क की हालत न सुधारने पर विभाग के विरुद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर, इस संबंध में अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला नवनीत पांडेय का कहना है की सड़क पर कई जगह जाड़ी पाइपलाइन का पानी लीक हो रहा है। उसे ठीक करने के लिए कहा गया है। घटिया निर्माण पर ठेकेदार को जल्द दोबारा सही तरीके से कार्य करने के लिए कहा गया है।