पिथौरागढ़। हरियाणा के मेवात नूंह में हुई हिंसा से बजरंग दल में आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने घटना को निंदनीय बताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही हिंसा में मारे गए और घायल हुए लोगों को मुआवजा देने को कहा है। बुधवार को नगर में प्रांत सुरक्षा प्रमुख सोनम पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ता गांधी चौक में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। पांडेय ने कहा कि नूंह में धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने तीर्थयात्रियों पर पथराव किया और गोलियां बरसाई। इस हादसे में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, साथ ही अन्य लोगों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है। विभाग मंत्री कैलाश जोशी ने केंद्र और हरियाणा सरकार से मेवात को सील कर घर-घर जाकर तलाशी कर दोषियों को पकड़ने और उन्हें सख्त सजा देने की मांग उठाई। जिला संयोजक पवन नाथ ने कहा कि अगर शीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा।
ये रहे शामिल: विनीत पाठक, मुकेश भट्ट, रजनीश वर्मा, हरीश खड़ायत, महेश जोशी, धीरज वर्मा, ललित ऐरी, राजेंद्र सिंह नेगी, राजू फरमाल, विनय पांडेय, गजेंद्र बिष्ट, सुरेश जोशी, समुत, मोंटी, किशोर, ललित सिंह नेगी, गिरीश सौन, गोपाल धामी, तारा दत्त पांडेय, आनंद थापा, फकीर राम, केडी भट्ट आदि मौजूद रहे।