अल्मोड़ा: गुलदार की खाल के साथ युवक गिरफ्तार, जहर देकर मारा था गुलदार

अल्मोड़ा। सोमेश्वर पुलिस ने जहर देकर मारे गए गुलदार की खाल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह गुलदार की खाल को लेकर हल्द्वानी जाने की फिराक में था, लेकिन सोमेश्वर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक बागेश्वर के अमसरकोट क्षेत्र के फल्याटी गांव का रहने वाला है।

रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाते हुए समस्त सीओ/थाना/चौकी/एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नशे के सौदागरों व वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न सोमेश्वर के थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ कर संयुक्त टीम कोसी बाजार के पास दौलाघाट पुल से कुछ पहले आने जाने वाले वाहनों की पड़ताल कर रहे थे। इसी बीच टीम को एक युवक कंधे पर पिट्ठू बैग लाद कर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को सामने देखकर युवक अचानक पलटा और उल्टे तेज कदमों से जाने लगा। इस पर संदेह के आधार पर पुलिस के जवानों ने युवक को रोक लिया।

युवक ने पूछताछ में अपना नाम नंद किशोर उम्र 28 साल बताया। उसने बताया कि वह बागेश्वर के अमसर कोट क्षेत्र के फल्याटी गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि वह पुलिस को देखकर डर गया था और वापस जाने लगा था। पुलिस का संदेह कम नहीं हुआ और जवानों ने उसके कंधे पर लटके बैग की तलाशी देने को कहा तो युवक सकपका गया।


इस पर पुलिस कर्मियों ने उससे बैग लेकर स्वयं ही खोल दिया। बैग में गुलदार के खाल जैसी चीज दिखाई पड़ी।

इस पर पुलिस ने तुरंत वन क्षेत्राधिकारी सोमेश्वर मनोज लोहनी को फोन करके मामले की जानकारी दी। दोनों वनाधिकारियों की उपस्थिति में युवक से मिले बैग को खोला गया तो बैग में से एक मीटर और साठ सेंटीमीटर लंबी गुलदार की खाल मिली। खाल के साथ ही गुलदार के चार कैनाइन दांतों के अलावा अन्य दांत भी सुरक्षित मिले। उसके एक पैर का एक नाखून टूटा मिला बाकी नाखून भी खाल के साथ जुड़े मिले।

बरामद खाल गुलदार की ही होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने नंद किशोर को गिरफ्तार किया गया। बरामद खाल को सील कर लिया गया है। अभियुक्त नंद किशोर ने बताया कि उनके गांव में गुलदार आते जाते रहते हैं। ऐसे ही एक गुलदार को उसने मांस में जहर मिला कर खिला दिया था। इसी गुलदार की खाल इस बैग में है। आरोपी के खिलाफ 02/09/39/49b/50/51/57 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम -1972 व आईपीसी की धारा 429 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 8700 के नकद ईनाम से पुरस्कृत किया है। यहाँ पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी, प्रभारी एसओजी सुनील धनिक, प्रभारी एएनटीएफ सौरभ भारती, हेड कांस्टेबल गोपाल गिरी, कांस्टेबल सूरज सिंह थाना सोमेश्वर से और कांस्टेबल राकेश भट्ट, कांस्टेबल पवन थ्वाल एसओजी से शामिल रहे।