राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में गठित मानक क्लब में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

अल्मोड़ा। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग की अटल टिंकरिंग लैब में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में गठित मानक क्लब में स्टैंडर्ड राइटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अनुराधा भारती थी। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने विभिन्न प्रकार के उत्पादों के मानक निर्धारण की जानकारी दी और यह बताया कि उपभोक्ता किस प्रकार से उत्पादों की सही गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं। उन्होंने विभिन्न मानकों जैसे आई एस आई, एगमार्क, हॉल मार्किंग आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ0 डी0 डी0 तिवारी ने बताया कि मानक क्लब के माध्यम से लोगों में उत्पादों की गुणवत्ता के प्रचार प्रसार में सहायता मिलेगी तथा क्लब के सदस्य समाज में मानकों की समझ विकसित करने में सहायक सिद्ध होंगे। मानक क्लब के मेंटर डॉ0 कपिल नयाल ने बीआईएस केयर एप की जानकारी दी तथा बताया कि इसके माध्यम से किस प्रकार से उपभोक्ता वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं, साथ ही उन्होंने स्टैंडर्ड राइटिंग के फॉर्मेट की भी जानकारी दी। इस अवसर पर 28 विद्यार्थियों को 14 समूहों में विभाजित कर मैदा विषय पर स्टैण्डर्ड राइटिंग प्रतियोगिता कराई गई।

इस प्रतियोगिता में हाइजनबर्ग टीम की शिवानी पांडे व सुहानी बिष्ट प्रथम, प्रोफेसर यशपाल टीम के गौरव नेगी और वैभव साह द्वितीय, बोस ग्रुप के सिमरन कनवाल व बेनिका नेगी तृतीय रहे। प्लैंक ग्रुप के मयंक मेहता व हेम आर्या को सान्त्वना पुरुस्कार मिला। प्रथम स्थान प्राप्त टीम को ₹1000 द्वितीय स्थान प्राप्त टीम को ₹750 तृतीय स्थान प्राप्त टीम को ₹500 चतुर्थ स्थान प्राप्त टीम को ₹250 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शिवानी पांडे व वैभव साह ने स्टैण्डर्ड राइटिंग के संबंध में अपने विचार भी व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ कपिल नयाल, संजय पांडे, टी0डी0 भट्ट, भावना वर्मा, बीएल यादव, निर्मल पंत, प्रदीप सलाल, दिनेश चंद्र पपने, धन सिंह धोनी, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा, भगवत बगडवाल, सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा, सुमन पाठक, मोनिका जोशी, विक्रम आदि उपस्थित थे।