देहरादून (आरएनएस)। अकरा, घाना में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीसी) में शामिल होने गई विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी का शुक्रवार को वहां के प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा सम्मान किया गया। खंडूडी ने विदेश में प्रवासी उत्तराखंडवासियों की भूमिका को सराहा है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण इन दिनों अफ्रीकी देश घाना अकरा में आयोजित 66वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीसी) में भाग लेने वहां पहुंची है। इस दौरान उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ घाना ने ऋतु खण्डूडी भूषण का समारोह पूर्वक सम्मान किया। इस मौके पर खंडूडी ने घाना अकरा में रह रहे प्रवासियों से लंबी बातचीत करते हुए, देश और प्रदेश में हो रहे विकास और बदलाव पर चर्चा की। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी देशों में रह रहे भारतीयों में गौरव की भावना बढ़ी है। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को महिला आरक्षण विधेयक पास होने पर बधाई देते हुए कहा की, इस फैसले के दूरगामी सकरात्मक परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घाना में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडवासी ईमानदारी से मेहनत करते हुए, विदेश में नाम कमा रहे हैं।