एक लाख 50 हजार के गांजे के साथ दो तस्कर दबोचे

अल्मोड़ा। डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा युवाओं को नशे से बचाने हेतु चलाये जा रहे अभियान “Youth Against Drugs” के अन्तर्गत 28 फरवरी, सोमवार को थाना भतरौंजखान के उप निरीक्षक विनोद घई पुलिस टीम के साथ मोहान बैरियर पर चैकिंग कर रहे थे, चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK12-PA-0042 सवारी बस को चैक किये जाने पर वाहन में बैठे दो व्यक्तियों के कब्जे से 02 झोलों में क्रमशः 5.50 किग्रा, 4.850 किग्रा कुल 09.900 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि अभियुक्तगण गांजा पौड़ी गढ़वाल के ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदकर रामनगर बेचने हेतु ले जा रहे थे। विक्रेता एवं खरीददार की भूमिका की जांच की जा रही है। चैकिंग अभियान लगातार जारी है।

अभियुक्त-
1- हरेंद्र सिंह पुत्र स्व0 जगत सिंह
2- कैलाश चंद्र नोगई पुत्र दिनेश चंद्र निवासीगण ग्राम कलकोरिया थाना धुमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल

 

पुलिस टीम में ये रहे शामिल-

1- उ0 नि0 विनोद घई थाना भतरौजखान
2- आरक्षी दीप कुमार थाना भतरौंजखान
3- एच सी पी दिगम्बर प्रसाद SST Team