अल्मोड़ा/द्वाराहाट। द्वाराहाट विधानसभा में एक दिवसीय जनपद दौरे पर आये प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गोचर के.ई.सी मैदान से कार द्वारा द्वाराहाट बाजार पहुॅचे। यहां मयंक होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से उपस्थित लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिये सरकार द्वारा किसी भी स्तर से कोई कमी आड़े नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिये कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओ के कल्याण हेतु मुख्यमंत्री घस्यारी योजना का शुभारम्भ किया गया है जिसमें महिलाओं को अब जंगल से सिर पर गठरी लाने से छुटकारा मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से महिलाओ के आर्थिक व सामजिक स्तर में सुधार आयेगा। मुख्यमंत्री धामी ने द्वाराहाट विधानसभा के विधायक महेश नेगी की सराहना करते हुए कहा कि विधायक महेश नेगी ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में द्वाराहाट विधानसभा को फर्स्ट नंबर पर लाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने विधायक द्वाराहाट महेश नेगी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में की गयी घोषणायें 90 प्रतिशत से ऊपर पूरी हो गयी है। उन्होंने इस बात के लिये क्षेत्रीय जनता की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि क्षेत्र में कई विकास के कार्य किये जा रहे हैं जो शीघ्र ही पूर्ण हो जाएंगे और यह भी कहा कि आने वाली 14 फरवरी को कमल का फूल खिलाएं और अनिल शाही को जिताएं, उनके जीतने के बाद आगे के सभी रुके कार्य पूरे किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लगभग 1 हजार करोड़ के विकास कार्य हो चुके है कोई भी गाँव बिना सड़क से जुड़े नहीं रह गया है। उनका प्रयास है कि अब प्रत्येक तोक तक सड़क पहुंचाई जाय। मुख्यमंत्री धामी ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए अपनी बात समाप्त की।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)