द्वाराहाट में मिले 17 नए कोरोना मरीज, सभी को किया होम आइसोलेट

अल्मोड़ा, द्वाराहाट: शहरों के साथ ही अब गांवों में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। एक तरफ बीमारी तो दूसरी ओर लोगों में दहशत का माहौल है। कई घरों में तो सभी सदस्य बीमारी का शिकार हैं। वही लगातार द्वाराहाट में भी कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है, दिन प्रतिदिन द्वाराहाट में नए संक्रमित मरीजो की पुष्टि हो रही है। द्वाराहाट विकासखंड में बुधवार को 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इनमें कोरोना संक्रमित मरीज 2 पूजा खेत, 1 सलालखोला, 4 गवाड़, कोटिला 1, रतखाल 1, दूधोली 2, उभ्याडी 1, मेनोली 1 और ड़ढ़ोली 4 कुल 17 नए मामले सामने आए है। सभी पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है अगर कोई पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन नहीं होता है और बाहर घूमता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)