दुबई मैराथन में उत्तराखंड की बेटी टेरेसा का परचम

देहरादून। हाल ही में आयोजित हुई दुबई मैराथन-2023 में उत्तराखंड की बेटी पैरा एथलीट होप टेरिसा डेविड ने व्हील चेयर की चार किमी मैराथन को 35 मिनट में पूर्ण कर एक रिकार्ड कायम किया।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में होप टेरेसा ने बताया कि दुबई में 12 फरवरी को मैराथन आयोजित की गई थी। इंडिया की ओर से केवल उन्होंने ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसके अलावा अमेरिका, स्वीटजरलैंड, अफ्रीका, जापान, चीन, लंदन आदि देशों के खिलाड़ी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि वो प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र की पैरा एथलीट थी जिन्होंने यह मैराथन कम समय में ही जीती। टेरेसा डेविड ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य नेशनल गेम्स में भारत की ओर से खेलना और पदक हासिल करना है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और कोच मोहन को दिया। उन्होंने बताया कि वो देहरादून के जाखन की रहने वाली हैं, फिलहाल गुडगांव में प्रज्ञान एकेडमी की कक्षा छह की छात्रा हैं। टेरेसा डेविड की माता शिल्पी डेविड ने कहा है कि टेरेसा ने दुबई मैराथन के लिए कठिन परिश्रम किया और जिसका परिणाम है कि आज विदेश में भारत के साथ ही साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।