ऋषिकेश। मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद खेल मैदान में आयोजित क्रेजी मेला 2023 के दूसरे दिन हल्की बूंदाबादी होने के बावजूद लोक गायक रोहन भारद्वाज और करिश्मा शाह की प्रस्तुतियों पर दर्शक जमकर थिरके। दूसरे दिन क्रेजी मेले का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और सुबोध उनियाल ने संयुक्त रूप से किया। मेले के सफल आयोजन के लिए क्रेजी टीम के सभी सदस्यों की पीठ थपथपाई। कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन प्रशंसनीय है। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी और क्रेजी फेडरेशन के सदस्यों ने बुके देकर कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। क्रेजी फेडरेशन अध्यक्ष मनीष डिमरी ने बताया कि दूसरे दिन मेले में अन्तर्विद्यालयी वॉलीबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। दोपहर बाद स्थानीय प्रतिभाओं की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा। देर शाम तक रोहन भारद्वाज और करिश्मा शाह की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। आलम यह रहा कि बूंदाबादी के बावजूद देर शाम तक दर्शक थिरकते नजर आए। मौके पर मंडी अध्यक्ष विनोद कुकरेती, शिवमूर्ति कंडवाल, सभासद गजेंद्र सजवाण, वीरेंद्र चौहान, सुभाष चौहान, विकास सेमवाल, राकेश सेंगर, महावीर खरोला, बीना जोशी, अर्चित पांडे, अजय रमोला, जगमोहन कुड़ियाल, शंकर नौटियाल, जगवीर नेगी, पंकज सेमवाल, जितेंद्र रावत, कैलाश जोशी, सुधा बिष्ट, सोनू भट्ट, बिंदेश्वरी उनियाल, प्रमोद उनियाल, नवीन द्विवेदी, संतोष डबराल, जतिन रावत, प्रदीप रावत, रोहित गोडियाल आदि उपस्थित रहे।