पिथौरागढ़(आरएनएस)। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आदि कैलास मार्ग में गेस्ट हाउस निर्माण की मांग की है। मंगलवार को देहरादून में जिपं अध्यक्ष व भाजपा नेता वीरेंद्र बोरा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रमण के बाद आदि कैलास दर्शन को रिकॉर्ड पर्यटक सीमांत क्षेत्र पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की उमड़ती भीड़ के कारण यात्रियों को रहने के लिए जगह की कमी पड़ रही है। ऐसे में आदि कैलास और नाभीढांग में गेस्ट हाउस निर्माण की निर्माण होना बेहद आवश्यक हो गया है। ताकि आध्यात्मिक व धार्मिक दृष्टि यात्रा के लिए आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके अलावा उन्होंने पिथौरागढ़-दिल्ली हवाई सेवा जल्दी सुचारू करने और मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर भी मुख्यमंत्री से वार्ता की।