छात्र संघ के चुनाव को लेकर नगर निगम रखेगा सख्त रुख

हल्द्वानी(आरएनएस)। एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव से पहले इस बार नगर निगम ने भी सख्त रुख रखने के निर्णय लिया है। नगर आयुक्त ने सोमवार को एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजकर छात्र संघ के सभी प्रत्याशियों से शपथ पत्र लेने के लिए कहा है। प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी को भेजे पत्र में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने कहा है कि निजी और सरकारी सम्पति पर बिना अनुमति के बैनर, पोस्टर लगाना गैर कानूनी है। अगर छात्र संघ चुनाव में शामिल किसी प्रत्याशी अथवा उनके समर्थकों ने सरकारी संपत्ति पर पोस्टर अथवा बैनर लगाए तो उन्हें अपने खर्च से यह सब हटाने पड़ेंगे। नगर आयुक्त ने एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य को भेजे पत्र में कहा है कि छात्र संघ के प्रत्येक प्रत्याशी के लिए नगर निगम हल्द्वानी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लिया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इधर, एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के सिलसिले में छात्र रैली और जुलूस निकालकर लिंगदोह कमेटी के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। सोमवार को भी कॉलेज परिसर, कॉलेज के मुख्य गेट से लेकर नैनीताल रोड तक छात्र संघ प्रचार के लिए बनवाए पम्फलेट्स चौतरफा फैले दिखाई दिए। कॉलेज के आसपास भी छात्र संघ चुनाव के विभिन्न दावेदारों के पोस्टर-बैनर आदि का जाल सा बिछ गया है।