जिला आबकारी अधिकारी से मांगी 5 लाख रंगदारी

चम्पावत। चम्पावत के जिला आबकारी से अज्ञात लोगों ने विभिन्न नंबरों से कॉल करके पांच लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। डीईओ की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीईओ तपन पांडेय ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बीते 26 मई को उन्हें सात से आठ अलग-अलग नंबरों से युवक और युवतियों के अज्ञात नंबरों से कॉल आई। जो उनसे पैसे की मांग करने लगे और अपशब्द कहने लगे। डीईओ का आरोप है कि उनके सरकारी नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें अज्ञात ने उनके किसी रिश्तेदार को पूर्व में पांच लाख का लोन देने की बात कही। इसमें डीईओ को गारंटर बताया गया। अज्ञात लोग डीईओ से लोन के पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। पैसे न देने पर उन्होंने फोन पर डीईओ को जान से मारने की धमकी भी दी है। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि डीईओ की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना एसआई सुरेंद्र सिंह कोरंगा कर रहे हैं।