पिथौरागढ़(आरएनएस)। जाजरदेवल में पुलिस ने चाय की दुकान में जुआ खेलते सात लोगों को पकड़ा है। बुधवार को थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में जम्मू गली में छापेमारी की। इस दौरान चाय की एक दुकान में विक्रम सिंह, सुरेश प्रताप, गणेश राम, सुरेश चंद, महेश राम, लीलाधर भट्ट व प्रकाश सिंह सौन को जुआ खेलते पकड़ा। उक्त के पास से ताश की गड्डी सहित 10हजार 740 रुपये नगद बरामद हुए। पुलिस ने संबंधितों के खिलाफ भादवि की धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। टीम में अपर उपनिरीक्षक कुबेर सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र मनराल, जरनैल सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र रौतेला, रवींद्र राम आदि मौजूद रहे।