ऋषिकेश(आरएनएस)। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत दर्ज होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला। जनता ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की धामी सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाई है। अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के रिकॉर्ड की बराबरी की है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से उत्तराखंड के विकास को लेकर काम किया है और केंद्रीय योजनाएं देकर अपना प्रेम दिखाया है। उससे अभिभूत होकर उत्तराखंड की जनता ने पांचों सीटें जिता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है। देश के विकास के लिए बड़े फैसलों का दौर जारी रहेगा, यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं उसे करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुई जीत उन सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की विकासपरक सोच और सरकार के कार्यों को जनता के बीच रखा।