अल्मोड़ा। राज्य आंदोलनकारियों ने प्रति दिन ज्ञापन भेजने के क्रम में प्रधानमंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र प्रेषित कर बीपीएल सर्वे कराने, मानकों में परिवर्तन, बीपीएल हेतु निर्धारित आय सीमा बढ़ाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि पिछला सर्वे 2011 में हुआ था। उस सर्वे के बाद बीपीएल परिवारों की स्थिति में काफी बदलाव हो चुका है, पिछले सर्वे में बी पी एल परिवारों के चयन हेतु सरकार द्वारा पहले ही संख्या तय कर देने, मानकों तथा सर्वे में हुई खामियों के कारण बहुत बड़ी संख्या में पात्र परिवारों का चयन बीपीएल में नहीं हो पाया, अपात्र लोगों के चयन की शिकायतें भी मिली हैं। वर्तमान में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, बदलती जीवनशैली के चलते आम लोगों की क्रय शक्ति भी प्रभावित हुई है इसलिए बीपीएल हेतु पात्रता की आय सीमा भी बढ़ाने की आवश्यकता है। पत्र में नए मानक निर्धारित करते हुए अविलंब बीपीएल सर्वे कराने की मांग पत्र में की गई है। पत्र में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला, गोपाल सिंह बनौला के हस्ताक्षर हैं।