अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने बीते दिनों चौखुटिया में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने राकेश जोशी के हत्यारोपी खीम सिंह को गिरफ्तार किया है। अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि 23 अगस्त की रात करीब 11 बजे आरोपी खीम सिंह अपने कमरे में पहुंचा तो वहां मृतक राकेश जोशी आरोपी के बिस्तर पर सो रहा था जिसे उसने उठने के लिए कहा तो राकेश उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा तथा उसके गाल में दो थप्पड़ मार दिए। जिससे गुस्से में आकर आरोपी बाहर से पत्थर लाकर राकेश जोशी के सिर व चेहरे पर मारा तो वह उसके कमरे से भागकर सड़क पर चला गया और सिर पकड़कर बीच सड़क में बैठ गया। जिसके बाद आरोपी ने वहां उसके चेहरे एवं सिर पर पत्थर से कई वार किये। जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने आरोपी खीम सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से मृतक का मोबाइल, खून से सनी कमीज और हत्या प्रयुक्त पत्थर गौशाला से बरामद किया। बीती 24 अगस्त की सुबह चौखुटिया थाना क्षेत्र के ग्राम गाजा बसकन्या के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा हुआ मिला। राकेश की हत्या के बाद गुस्साए लोग हत्यारों के पकड़े जाने तक शव का अंतिम संस्कार न करने देने पर अड़ गए थे, बाद में थानध्यक्ष सतीश कापड़ी व अन्य लोगों के समझाने पर जनता किसी तरह से मान गई। 25 अगस्त को तहरीर के आधार पर चौखुटिया थाना में तत्काल अज्ञात के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने का आदी है, मेहनत मजदूरी कर उससे जो पैसे मिलते है, शराब में उड़ा देता है। पत्नी व बच्चे भी साथ नहीं रहते हैं। एसएसपी ने बताया कि इस ब्लाइंड मर्डर में पुलिस के लिए आरोपी तक पहुंचना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चंद्र कापड़ी के नेतृत्व में अलग–अलग 5 टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना की गहनता से जांच शुरू की गई। घटनास्थल के आस पास व बाजार क्षेत्र में करीब 50-60 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया। ठोस सुरागरसी पतारसी कर सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाई गई तथा इस दौरान करीब 100 व्यक्तियों से पूछताछ की गई। एसएसपी ने बताया कि उन्होंने स्वयं हत्या के खुलासे के लिए गठित की गई टीमों के प्रत्येक दिन की कार्यवाही की समीक्षा की। आरोपी को पकड़े जाने की भनक लग गयी थी, जो घटना के दिन से ही फरार चल रहा था। दिन-रात पुलिस टीमों के संयुक्त अथक प्रयासों तथा एसओजी टीम द्वारा दी गई लीड के आधार पर 2 सितंबर को आरोपी खीम सिंह (40 वर्ष) पुत्र स्व. प्रताप सिंह, निवासी ग्राम गाजा बसकन्या थाना चौखुटिया को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया। जिसके बाद हत्याकांड में प्रयुक्त पत्थर, वारदात को अंजाम देते वक्त पहनी खून लगी कमीज, मृतक का मोबाईल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई। हत्याकांड का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को डीआईजी कुमाउं डॉ. योगन्द्र सिंह रावत द्वारा 10 हजार रुपये का व एसएसपी द्वारा 5 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया।