ऋषिकेश। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष से लूट और मारपीट की जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस कप्तान ने एक दरोगा और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। थाने की कमान भी प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र मेहरा को सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक 17 जून को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने दरोगा नीरज त्यागी और अरुण कुमार तथा अनुराग कुमार पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगाया था। शिकायत की जांच में सीओ संदीप नेगी ने दरोगा और पुलिसकर्मियों के बर्ताव को अभद्र पाया। मामले की रिपोर्ट उन्होंने पुलिस कप्तान दलीप सिंह कुंवर को सौंपी। सोमवार को उन्होंने आरोप की पुष्टि होने पर दरोगा और पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने बताया कि आईपीएस (प्रशिक्षु) जितेंद्र मेहरा को रायवाला थाने की कमान सौंपी गई है। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत को तीन महीने के लिए पुलिस कार्यालय में अटैच किया गया है। आईपीएस प्रशिक्षु का निर्धारित कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें दोबारा तैनाती दे दी जाएगी।