भूखंड बेचने के नाम पर एक लाख हड़पे

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भूखंड बेचने के नाम पर एक लाख की रकम हड़पने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की है। सुभाषनगर निवासी धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह की पत्नी आरती सिंह ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने सेक्टर चार निवासी अरुण तंगप्पन से एक भूखंड खरीदने का सौदा 21 लाख रुपये में तय किया था। बताया कि एक लाख की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी थी। शेष रकम बैनामे के दौरान देने की बात तय हुई थी। आरोप है कि भूखंड का बैनामा करने के लिए संपर्क साधा तो वह टालमटोल करता रहा। इसी दौरान उसे पता चला कि उक्त भूखंड विवादित है। आरोप लगाया कि अरुण तंगप्पन ने एक आदेश दिखाकर भूखंड अपना होने का विश्वास दिलाया। आरोप है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसकी रकम हड़प ली गई। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि इस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।