भारतीय बैटमिंटन खिलाड़ियों ने थॉमस कप जीतकर रच दिया इतिहास

देहरादून। उत्‍तराखण्‍ड के अल्‍मोड़ा के शटलर लक्ष्य सेन की अगुवाई में भारतीय बैटमिंटन खिलाड़ियों ने थॉमस कप जीतकर इतिहास रच दिया है। भारतीय खिलाड़ियों ने लगातार 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया की टीम को हराकर यह कारनामा किया। भारतीयों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से खेलप्रेमियों में हर्ष व्याप्त है। वहीं भारतीय टीम आैर लक्ष्य सेन की उपलब्धि पर पीएम मोदी और सीएम धामी ने बधाई दी है।
थाईलैंड के बैंकॉक में हुए थॉमस कप में लक्ष्य सेन ने पहले ही मैच में इंडोनेशिया के ओलम्पिक मेडलिस्ट गिंटिंग को 9-21,21-17 व 21-16 से हरा कर जीत की बुनियाद रख दी थी। उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पीछे मुड़कर नही देखा। भारत की युगल जोड़ी सात्विक व चिराग़ ने संघर्षपूर्ण मैच भारत के नाम किया। रविवार को लगातार तीसरे एकल मैच को जीतकर श्रीकांत ने पहली बार थामस कप जीतने का इतिहास रच दिया।
14 बार की चैम्पियन इंडोनेशिया को मात देकर भारत ने पहली बार थॉमस कप विजेता बना है। यह कप ओलम्पिक के समान ही माना जाता है। लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत सहित अन्य खिलाड़ियों ने रविवार को जब इतिहास रचा तब पूरा देश खुशी से फूला नहीं समाया। उत्तराचंल राज्य बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक सहित समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ,खिलाडिओं व खेल प्रेमियों साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की। जीत की ख़ुशी में खेल प्रेमियों ने अल्मोड़ा स्टेडियम में मिष्ठान वितरण कर ख़ुशी मनाई।