देहरादून। देश में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने को केंद्र सरकार बेस्ट टूरिज्म विलेज का चयन करेगी। इसके लिए केंद्र ने बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता के लिए आवेदन मांगे हैं। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण पर्यटक स्थलों को चिन्हित करने को राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता की शुरुआत की है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी पहल ग्रामीण भारत को एक नई दशा और दिशा प्रदान करने में सहायक होगी। देश के अनछुए पर्यटन स्थलों को विकसित करने की दिशा में यह पहल एक बहुत बड़ा कदम साबित होगी। इससे कई बेहतरीन ग्रामीण पर्यटक स्थल मुख्य धारा में आ सकेंगे। हमारा लक्ष्य इन्हें चिन्हित करने के साथ ही इनका विकास कर देशव्यापी पर्यटन क्षेत्र में मॉडल गाँव बना कर उभारना है। इस पहल से न सिर्फ ग्रामीण भारत मजबूत होगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी। स्थानीय निवासियों के लिए स्वरोजगार के रास्ते खुलेंगे। कहा कि सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव केंद्र की ओर से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अनोखी पहल है। राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि यह प्रतियोगिता राज्य के गांवों में प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करेगी। जो ग्रामीण विकास, आपसी सहयोग की भावना को आगे बढ़ाएगी। प्राकृतिक व सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण और प्रोत्साहन देने का काम होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने को पर्यटन मंत्रालय ने आवेदन पोर्टल जारी किया है। यहां विभिन्न गांव आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने को वेबसाइट https://nidhi.nic.in/BVC/