बाजपुर में माइनिंग कंपनी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

काशीपुर(आरएनएस)।  माइनिंग कंपनी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए खनन से जुड़े लोगों ने नगर में आक्रोश रैली निकाली। हजारों लोग गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान कुलविंदर सिंह किंदा के नेतृत्व में गुरुवार को अनाज मंडी में एकत्र हुए। यहां से रैली के साथ एसडीएम कोर्ट पहुंचे जहां पर एसडीएम राकेश तिवारी को सीएम को संबोधित सात सूत्रीय मांग दिया। एसडीएम को दिये ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यहां एक प्राइवेट माइनिंग कम्पनी व्यापार करने आई है। जिसकी मनमानी से आम लोगों के साथ ही किसान, मजदूर और वाहन मालिकों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। प्राइवेट माइनिंग कम्पनी गुंडा गर्दी और मनमानी कर रही है। इसके साथ ही इन लोगों ने सीएम पुष्कर धामी से किसान के खेत की मिट्टी को प्राइवेट माइनिंग कम्पनी से मुक्त करने, किसान के खेत की मिट्टी की परमिशन की रायल्टी का शुल्क कम कर के पूर्व की भांति 8 रु प्रति घनमीटर करने, किसान के खेत की मिट्टी की परमीशन 100 से 500 घनमीटर तक पूर्व की भांति तहसील स्तर से एसडीएम द्वारा दी जाने, किसान के खेत की मिट्टी निकटवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश से उत्तराखण्ड लाने पर कोई शुल्क और कोई रोक ना लगाये जाने, किसान के खेत की मिट्टी की परमीशन एसडीएम से जारी होने पर उसमे परिवहन करने पर प्राइवेट माइनिंग कम्पनी का कोई हस्तक्षेप ना होने, प्राइवेट माइनिंग कम्पनी द्वारा आरबीएम पर कोई रोक ना लगाई जाने, प्राइवेट माइनिंग कम्पनी अपनी चेकपोस्ट पर ही रेता-बजरी पक्के माल की रायल्टी चैक करने की मांग की। साथ ही कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो 25 अक्तूबर को मोर्चा खोल दिया जाएगा। यहां पर करम सिंह पड्डा, अमरजीत सिंह बब्बर, जगतार बाजवा, विक्की रंधावा, नवदीप कंग, हरप्रीत सिंह, मंगा सिंह, शमी खान, रोहित कुमार,जगप्रताप सिंह, बल्ली सिंह चीमा, प्रताप सिंह, दारा दिलेर रंधावा समेत हजारों लोग मौजूद रहे।