हूटर लगाने पर काटा चालान

चमोली(आरएनएस)। वाहनों पर अवैध हूटर बजाकर रौब गालिब कर चलने वालों की हनक पुलिस उतारने में लगी है। बुधवार को हाईवे पर निजी वाहन पर अवैध हूटर लगा और बजाकर रौब दिखा कर चलने वाले वाहन चालक को पुलिस ने रोक कर न सिर्फ चालान किया। साथ ही हूटर भी उतरवा दिया। यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक ने बताया बुधवार को बदरीनाथ हाईवे पर एक वाहन चालक के बारे में जानकारी मिली कि वह निजी वाहन में हूटर बजाकर आमजन को परेशान कर रहा है। सूचना मिलने पर यातायात पुलिस ने पुरसाड़ी-चमोली के बीच चेकिंग के दौरान वाहन को रोककर चेक किया तो उसमें अवैध हूटर और लाइट लगी पायी गयी। पुलिस ने मौके पर वाहन से अवैध हूटर और लाइट उतरवाकर वाहन चालक का चालान किया।