नई टिहरी(आरएनएस)। ग्राम पंचायत सौड़ उप्पु के ग्रामीणों ने बुधवार को डोबरा बोटिंग प्वाइंट पर स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देकर रोजगार देने की मांग की है। इस संदर्भ में लोगों ने डीएम को पत्र भेजा है। ग्रामीणों का कहना है कि डोबरा बोटिंग प्वाइंट के लिए प्रशासन ने आवेदन मांगे हैं, लेकिन उनमें स्थानीय बेरोजगारों के लिए कोई प्राथमिकता नहीं है। जबकि टिहरी बांध के लिए सौड़ उप्पु सिल्ला, उप्पु तल्ला, उप्पु मल्ला व औलणी उप्पु गांव के लोगों की 80 प्रतिशत भूमि दी है। जिसके बाद से यहां के स्थानीय लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। डोबरा बोटिंग प्वाइंट खोले जाने से रोजगार की उम्मीद है, लेकिन स्थानीय बांध प्रभावितों को इसमें प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। इसलिए बोटिंग प्वाइंट पर रोजगार के अवसरों में बांध प्रभावित उप्पु और आस-पास के ग्रामीणों को प्राथमिकता दी जाय। ज्ञापन देने वालों में दिनेश, मुकेश, प्रेमा, देवी, राजेंद्र आदि शामिल रहे।