अनियमितता पर चंबा ब्लॉक में प्रधान को नोटिस

नई टिहरी(आरएनएस)। डीएम मयूर दीक्षित ने चंबा ब्लाक के गैंड गांव में मंगलदलों के गठन में अनियमितता बरतने पर ग्राम प्रधान रीना देवी को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस का जबाब सात दिन में न देने पर डीएम ने पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई को चेताया है। एक शिकायती पत्र की जांच में डीडीओ व डीपीआरओ टिहरी की जांच के बाद सामने आया कि गैंड गांव में प्रधान ने स्वयं को महिला मंगल दल का अध्यक्ष नामित किया। इसी प्रकार प्रधान ने युवक मंगल दल का कोषाध्यक्ष अपने पति को नामित कर स्वयं व क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी द्वारा सत्यापित किया। इसी के साथ ग्राम सभा की खुली बैठक का मिथ्या प्रस्ताव 10 जनवरी, 2022 को बनाया गया। जबकि कार्रवाई रजिस्टर में इस तरह की खुली बैठक का न होना पाया गया। महिला व युवक मंगल से नगद धनराशि आहरित कर संबंधित को नगद भुगतान किया गया। मंगल दलों के गठन में निदेशक युवा कल्याण दिशा-निर्देशों व प्रक्रिया का अनुपालन भी नहीं किया गया। बताया गया है कि जांच में प्रथम दृष्टया त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया के लिए प्रधान ग्राम पंचायत गैंड व प्रक्रिया अनुश्रवण न करने पर क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी चंबा दोषी पाए गए हैं। मामले में डीएम ने प्रधान गैंड को नोटिस जारी कर त्रुटिपूर्ण प्रक्रिया के लिए जवाब मांगा है। सात दिनों के भीतर जवाब न देने पर पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई को चेताया है।