अमरनाथ गुफा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना

ऋषिकेश(आरएनएस)। बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए डोईवाला से श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था रविवार को रवाना हुआ। रवानगी से पूर्व दल में शामिल नौ सदस्यों ने क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की। नौ सदस्यों के दल ने डोईवाला के मणिमाई मंदिर, लच्छेश्वर महादेव मंदिर, गोवर्धन मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। दल के सदस्य निवर्तमान सभासद मनीष धीमान ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए निरन्तर जा रहे हैं। श्रद्धालु अजय सक्सेना ने कहा कि राष्ट्र की मंगल कामना के लिए श्रद्धालुओं का दल बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हो रहा है। डोईवाला से यह तीसरा जत्था है जो अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए जा रहा है। बाबा के दरबार में देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की जाएगी। यात्रा के लिए रवाना हुए श्रद्धालुओं में गुरमीत सिंह, संजय गुप्ता, ऋषि अग्रवाल, प्रियंक लोधी, अनिरुद्ध सिंह, सुभाष शर्मा, यश सोनकर आदि शामिल रहे।