अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में तीन दिवसीय अल्मोडा लिटरेचर फ़ेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। अल्मोडा लिटरेचर फ़ेस्टिवल 30 जून से 02 जुलाई तक आयोजित होगा। ग्रीनहिल्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित संगीत और साहित्य का तीन दिवसीय उत्सव, अल्मोडा लिटरेचर फ़ेस्टिवल का यह उद्घाटन संस्करण है। 30 जून से 2 जुलाई तक चलने वाला यह उत्सव मल्ला महल, पुरानी कलेक्ट्रेट में आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने कहा अल्मोडा लिटरेचर फ़ेस्टिवल का उद्देश्य वैश्विक साहित्यिक और संगीत परिदृश्य में उत्तराखंड के समृद्ध योगदान को प्रदर्शित करना है। आयोजन में लेखकों, पत्रकारों, संगीतकारों, इतिहासकारों और फोटोग्राफरों की एक प्रभावशाली श्रृंखला है। फ़ेस्टिवल की आयोजन समिति में डॉ वसुधा पंत, डॉ दीपा गुप्ता, प्रो सय्यद अली हामिद, राजेश बिष्ट, आशुतोष जोशी, जयमित्र बिष्ट, भूषण पाण्डे, हर्ष काफ़र, मनमोहन चौधरी, मीनाक्षी पाठक, अनुराग कुमार, आकांक्षा जोशी आदि शामिल हैं। अल्मोड़ा के युवा भी आयोजन में अपना योगदान दे रहे हैं। ग्राफ़िक एरा विवि इस आयोजन के मुख्य प्रायोजकों में से एक है। अल्मोड़ा ज़िला प्रशासन, अल्मोड़ा होटल एसोसिएशन, अल्मोड़ा व्यापार मंडल आदि इस आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। आयोजन समिति की डॉ दीपा गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है और अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्ट सभी उपस्थित लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होने का वादा करता है। अधिक जानकारी के लिए अल्मोडा लिटरेचर फ़ेस्टिवल की वेबसाइट www.almoraliteraturefestival.org पर देखें।