अल्मोड़ा। मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉ धन सिंह रावत ने मंगलवार को अल्मोड़ा पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर लोगों को राहत दिलाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून सीजन में विशेष सतर्कता बरतते हुए अवरुद्ध सड़कों को खोलने हेतु त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने निर्देश दिए कि राशन वितरण, विद्युत वितरण, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, गैस आपूर्ति बनाए रखें। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए डॉ धन सिंह ने कहा कि तीन महीने का राशन हर गाँव में पहुंच गया है। पेय जल की किसी भी ग्राम सभा में लाइन नहीं टूटी है। विद्युत विभाग में भी कोई परेशानी नहीं है और पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य को मिलाकर केवल 9 सड़कें बंद हैं, जिन्हें बुधवार तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने अल्मोड़ा जनपद को 20 करोड़ रुपये आपदा के लिए दिए हैं। विभाग जल्दी से आकलन कर गांवों में गौशाला, गांव के रास्ते, गांव की परेशानी और स्कूलों के लिए इस पैसे का उपयोग करें, ताकि उसका पैसा उन्हें मिल सके। बरसात में पानी साफ रूप से घरों तक पहुंच सके, इसके लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ रावत ने बताया कि 1 अगस्त से 30 सितंबर तक हम 15 हजार गाँवों में स्वास्थ्य चौपाल लगाने जा रहे हैं। इसका नाम ‘आयुष्मान सभा’ रखा गया है, जिसमें हर व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा और गाँव में ही हर व्यक्ति की डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई जाएगी। अब तक 55 लाख लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं और साढ़े सात लाख लोगों का इलाज कराया जा चुका है और अगर किसी को अभी भी परेशानी हो रही है तो उसको भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। आपदा के समय मरीज को 108 एम्बुलेंस से लाने का समय अल्मोड़ा जनपद के लिए 20 से 25 मिनट का कर दिया गया है। सब्जियों की बढ़ी कीमत को लेकर रावत ने कहा की अगर कोई आपदा में मूल्य वृद्धि करता है तो उसके लिए भी कानून है और वह कृषि मंत्री से भी इस सम्बन्ध में वार्ता करेंगे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी और सरकार मूल्यों में नियंत्रण कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने जनपद में आपदा से हुए नुकसान, तैयारियों तथा सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा की। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल द्वारा पीपीटी के माध्यम से मंत्री धन सिंह रावत को जनपद की आपदा संबंधी तैयारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में उन्होंने बताया कि सड़क मार्गों के अवरुद्ध होने पर तथा उनको जल्द से जल्द खोलने हेतु जनपद भर में 60 जेसीबी तैनात की गई हैं, साथ ही सभी तहसीलों में आपदा कंट्रोल बनाए गए हैं। बैठक में जिलाधिकारी विनीत तोमर ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी प्रकरण बैठक में आए हैं तथा जो निर्देश प्रभारी मंत्री ने आपदा के दृष्टिगत दिए हैं, उनका पालन करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, डीसीबी चेयरमैन ललित लटवाल, उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।