अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में दो दिनों से चल रही पेयजल की समस्या से जनता को रविवार को निजात मिल गई। रविवार को नगर क्षेत्र के मोहल्लों में तय समय के अनुसार पानी का वितरण हुआ। रविवार को पानी मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। दरअसल कोसी में बिजली लाइन में फाल्ट आने के चलते जिला मुख्यालय के जलाशय के लिए पंपिंग रुक गई। बता दें कि यह पंपिंग कई घंटों तक बाधित रही जिसके चलते कई मोहल्लो में आंशिक तौर पर जलापूर्ति नहीं हो पाई। पानी बाधित होने के कारण नगर की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने आसपास के प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी की व्यवस्था करते हुए अपनी ज़रूरतें पूरी की। शुक्रवार रात पंप की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी जिससे नगर स्थित 10 जलाशयों में पर्याप्त तौर पर पानी की उपलब्धता नहीं होने से पानी की आपूर्ति सुचारु नहीं हो पाई और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इधर, विभाग से मिली जानकारी अनुसार बिजली फॉल्ट ठीक कर लिया गया है। जिसके बाद सभी जलाशयों को पानी उपलब्ध कराया गया और जलाशयों में पानी पहुँचने के बाद रविवार को तय समय पर लोगों के घरों में पानी पहुँचा।