अल्मोड़ा। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को जनपद में लगने जा रही वैक्सीन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने आज नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों/समस्त उपजिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों का रोस्टर बना लिया जाय, कि किस तिथि को विद्यालय के बच्चों को वैक्सीनेट किया जाना है। उन्होंने कहा कि जनपद में 31 हजार बच्चों को वैक्सीनेट किया जाना है इसके लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय।
जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्य शिक्षाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालय खुलवाने के साथ ही छात्र-छात्राओं का वैक्सीनेशन कराया जाय। उन्होंने कहा कि जो शिक्षण संस्थान छूट गये हैं उनको भी सम्मिलित किया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले जो लोग वैक्सीनेशन से छूट गये है उन लोगों का तत्काल वैक्सीनेशन किया जाय ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी सी0एस0 मर्तोलिया, समस्त उपजिलाधिकारी व समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।