अल्मोड़ा जनपद में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने को पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

अल्मोड़ा। आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान हेतु शनिवार को जिले में विधानसभा सल्ट की 69, रानीखेत की 90, सोमेश्वर की 6, अल्मोड़ा की 17 तथा जागेश्वर की 56 कुल 238 पोलिंग पार्टियां मतदेय स्थल के लिए रवाना हुई। अन्य 673 पोलिंग पार्टियां मतदान के एक दिन पूर्व यानि रविवार को प्रस्थान करेंगी।
14 फरवरी को जनपद की सभी विधानसभाओं में मतदान प्रात: 08.00 बजे से अपराह्न 06.00 बजे तक होगा। जिला मुख्यालय में राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा, सोमेश्वर एवं जागेश्वर की तथा द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से विधानसभा क्षेत्र सल्ट, रानीखेत एवं द्वाराहाट की मतदान पार्टियां रवाना हो रही है। जिला मुख्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना की उपस्थित में शनिवार को विधानसभा अल्मोड़ा, सोमेश्वर तथा जागेश्वर के दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इसी प्रकार सल्ट एवं रानीखेत की टीमें इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से रवाना हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदान कार्मिक पूरे मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष होकर संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान न केवल तटस्थ रहना है बल्कि तटस्थ दिखना भी है। उन्होंने कहा निर्वाचन आयोग द्वारा हम सब को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है, जिसे हमें बखूबी निर्बाध सम्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदान कार्मिक किसी का भी आतिथ्य ग्रहण नहीं करेगा, कार्मिकों के भोजन आदि की व्यवस्था संबंधित बूथों पर भोजनमाता के माध्यम से की गई है। उन्होंने कहा निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का अनिवार्य रूप से पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदान पार्टियों को शांतिपूर्ण मतदान हेतु शुभकामानएं दी।
इस दौरान सभी मतदान कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया, EVMs संचालन में बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में नोडल ईवीएम के एन तिवारी, मास्टर ट्रेनर EVMs के द्वारा जानकारी दी गई तथा उनकी शंकाओं का समाधान किया गया ताकि मतदान दिवस को शांति पूर्ण निर्बाध तरीके से चुनाव सम्पन्न हो सके।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडेय, समस्त रिटर्निंग अधिकारी आदि मौजूद रहे।