अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी विनय किरौला का प्रचार अभियान जारी रहा। उन्होंने और उनके समर्थकों ने अल्मोड़ा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार किया और उनके पक्ष में वोट करने की अपील की। विनय किरौला ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं हमारे समाज के लिए महत्वपूर्ण अंग है। महिलाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़ने को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार से जुड़कर सीखे गये प्रशिक्षण से संबंधित रोजगार पाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें संसाधन उपलब्ध कराना चाहिए। किंतु दुर्भाग्यवश विजन और कुशल नेतृत्व की कमी के कारण महिलाएं समूह के माध्यम से सिर्फ लोन लेने तक सीमित हैं। उन्होने कहा कि आगामी 14 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में सहयोग कर उन्हें विजयी बनायें जिससे विधानसभा तक पहुंचकर महिलाओं के रोजगार हेतु मजबूत पैरवी की जा सके।
प्रचार कार्य में विधायक प्रत्याशी विनय किरौला और उनके समर्थक राहुल कनवाल, कार्तिकेय कनवाल, अमन कनवाल, अर्जुन कनवाल, विजय मेहरा, सागर कनवाल, मनीष कनवाल, दीपक जीना, दीपक दानी, आशीष बिष्ट, प्रकाश पिलख्वाल, सुशील टम्टा, मोनू दानू, कमल बिष्ट, विजय कनवाल, सुन्दर लटवाल, हरीश बिष्ट आदि लोग शामिल रहे।