अल्मोड़ा। लंबे समय से बिलों का भुगतान नहीं होने से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता भडक़ गए हैं। जल्द बिलों का भुगतान नहीं होने पर गल्ला विक्रेताओं ने खाद्यान्न गोदामों में ही धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। मामले में डीएसओ को भी ज्ञापन भेज दिया है। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के सदस्यों ने कहा कि कई बार मांग करने के बाद भी लंबे समय से लंबित पड़े बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण खाद्यान्न योजना और अन्य योजनाओं के बिलों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। इससे विक्रताओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिलों का भुगतान नहीं होने पर गल्ला विक्रेता प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना खाद्यान्न का वितरण नहीं करेंगे। कोटेदारों ने आरोप लगाया कि सहायक खाद्यान्न निरीक्षकों ने जबरन खाद्यान्न उठाने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विक्रताओं का उत्पीडऩ जल्द बंद नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष अभय साह, जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल आदि उपस्थित रहे।