चम्पावत(आरएनएस)। टनकपुर-जौलजीबी सड़क में सोमवार देर रात एक पुलिस वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में एक एसआई समेत तीन जवान घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। टनकपुर के सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि सोमवार देर रात तामली चौकी पुलिस की वैन टीजे मार्ग से लगे खेतगांव के पास मुख्य सड़क पर बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में एसआई भुवन चंद्र आर्य, हेड कांस्टेबल फरीद खान, ललित मोहन जोशी और चालक मोहन सिंह घायल हो गए। पीछे से आ रहे एसएसबी जवानों ने घायलों को गड्ढे से निकाल कर उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ़ जितेंद्र जोशी ने बताया कि चारों घायलों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घायल एसआई भुवन चंद्र आर्य ने बताया कि उन्हें खेतगांव के पास काली नदी किनारे एक अज्ञात शव के होने की सूचना मिली थी। रात अधिक होने के कारण वह टनकपुर आ रहे थे। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क पर बने गड्ढे में गिर गया। पिछले अतिवृष्टि में सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार्यदायी संस्था पीआईयू के अधिशासी अभियंता आदर्श गोपाल ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़क की जल्द मरम्मत की जाएगी। इधर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़क की जल्द सुधारीकरण की मांग की।