चम्पावत(आरएनएस)। पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के एक आरोपी को हिरासत में लिया है। क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी ने घर में घुसकर उनकी नाबालिग भतीजी के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित नाबालिग की मां के साथ मारपीट कर जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 74/ 115/ 351/352/ 333 और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसआई साबिया अंसारी को जांच अधिकारी बनाया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसआई कुंदन सिंह बोरा, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, सत्येंद्र सिंह और मनोज कुमार शामिल रहे।