देहरादून(आरएनएस)। कांवली रोड स्थित मेडिकल स्टोर पर बिना डाक्टर की सलाह के पर्चे के प्रतिबंधित दवाएं बेची जा रही थी। मामले में पुलिस ने औषधि नियंत्रक को बुलाकर कार्रवाई की। मेडिकल स्टोर बंद करा दिया गया। लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट तैयारी की जा रही है। लक्ष्मण चौक चौकी इंचार्ज नीरज कुमार ने बताया कि कांवली रोड स्थित देवभूमि मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की गई। सूचना मिली कि स्टोर से बिना डॉक्टर की पर्ची के प्रतिबंधित दवाओं का अवैध विक्रय किया जा रहा है। सूचना के आधार पर चौकी इंचार्ज ने औषधि निरीक्षक महेंद्र राणा को सूचित किया। इसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्टोर पर छापा मारा गया। जांच में शिकायत सही पाई गई। तत्काल मेडिकल स्टोर बंद कराने के साथ ही प्रतिबंधित दवाओं को सील कराया गया। इस दौरान स्टोर पर दवाओं की बिक्री ब्रह्मपाल नाम का व्यक्ति कर रहा था।