25 अक्तूबर से सजेगा आतिशबाजी का बाजार

पिथौरागढ़(आरएनएस)।   दीपावली पर्व को लेकर तहसील में बैठक आयोजित की गई। मंगलवार को बैठक की अध्यक्षता एसडीएम यशवीर सिंह ने की। जिसमें बेरीनाग और थल में रामलीला मैदान में आतिशबाजी की दुकान लगाने का निर्णय लिया गया। एसडीएम सिंह ने व्यवसायियों को लाइसेंस के लिए 25 अक्तूबर तक आवेदन करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि लाइसेंस के बिना कोई भी दुकान नहीं लगा पाएगा। दुकान में रेता, पानी और फायर सिलेंडर रखना अनिवार्य है। वहीं उन्होंने कहा कि चोरी छुपे पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत, उपाध्यक्ष कमल खाती, दीपक राठौर, रिजवान अहमद, नायब तहसीलदार दमन शेखर राणा, प्रभारी थानाध्यक्ष बेरीनाग बसंत टम्टा, थानाध्यक्ष थल अम्बी राम आर्या, फायर प्रभारी नरेन्द्र प्रसाद, ईओ भगवती प्रसाद पांडे, भुवन पांडे सहित अन्य मौजूद रहे।